मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी – दुनिया कि सबसे भेत्रिन कहानियो में से एक है जिन्हे पढ़के अभी तक बहुत से लोगो ने प्रेरणा ली है, उनमे से एक आप भी हो सकते है तो इस कहानी को पूरा जरूर पढ़े।
आपको इन कहानियो से Short best Motivational Story in Hindi for Success Life जीवन में काफी कुछ सिखने को मिलेगा और अपने जीवन को किस तरह से सलफ बनाना है वो भी बताएगा तो शुरू करते है।
मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
Table of Contents
1. मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी – दो भाइयो कि छोटी सी कहानी
दोस्तों यह कहानी 2 भाइयो की है एक भाई जो बहुत ज्यादा ही नशा करता था दिन रात बस नसे में डूबा रहता था और अपने परिवार वालो को मरता रहता था। वही पर दूसरा भाई जो था, वह बहुत ही सीधा था और एक वय्पारी था जिसकी फॅमिली और समाज में काफी इज़्ज़त थी।
ये दोनों भाई एक ही माँ बाप के पीला हुए थे, और एक ही परिवार में बड़े हुए थे। ये दोनों भाई एक दूसरे से इतने ज्यादा अलग क्यों है पहले वाले भाई से पूछा आप ये सब ऐसा क्यों करते है।
तुम इतने ज्यादा नशा क्यों करते हो हर समय सराब क्यों पीते हो, और यही नहीं अपने परिवार वालो को गाली और मरते क्यों हो आपको इतना किसने सिखाया है कहा से सीखे हो।
ये पढ़े – अंदर जोश जगा देने वाला भाषण
उसने जवाब में कहा – ये सब में अपने पिता से सीखा हु क्युकी वह सराब पीते थे हर समय गाली देते थे और परिवार में लड़ाई करते थे, तो में भी उनके जैसा बन गया उनको हमेशा ऐसे ही देखा तो आज में इतना बेकार इंसान बन गया हु सब उन्ही की देन है।
और जब यही दूसरे वाले भाई से पूछा – आप इतने अच्छे क्यों है ? आप हर समय काम में ही बिजी रहते है कोई गलत काम क्यों नहीं करते ? और आपको इस राह पर लेजाने वाला कौन है ?
पता है उसने क्या कहा, उसने कहा – जब में बहुत छोटा था तब से अपने पिता को गलत काम करते हुए देखते आया हु, उनका वो सरब पीना और सभी के साथ लड़ाई करना ये सब में उन्हें बचपन से ही देखते आया हु।
तब मेने बचपन में ही सोच लिया था कि मुझे अपने पिता के जैसा नहीं बनना है, इस लिए में आज एक Success इंसान हु।
दोस्तों आपको पता है दोनों भाइयो ने एक से ही प्रेरणा ली थी पर दोनों अलग अलग रस्ते पे आगे बढ़ते गए अच्छी और बुरारी के तो यह आपको तय करना है आप कोनसे रस्ते पे चलना चाहते हो।
क्युकी जो रास्ता सही होता है उसमे पहले थोड़ा कठिनाइयाँ होती है लेकिन एक दिन वह रास्ता आसान हो जाता है और उसी में आपको सफलता मिलती है।
2. Short Motivational Story in hindi For Success life – एक बच्चे कि छोटी सी कहानी
काफी समय पहले कि बात है एक लड़का नदी में डूब रहा था, और अपने मदत के लिए जोर जोर से चिल्ला रहा था और तभी एक आदमी वह से जा रहा था, उसने जब देखा तो वह आदमी नदी में कूद गया। और उस आदमी ने उस लड़के को बचा लिया और पानी से बहार निकल लिया।
तभी वह आदमी वह से जाने लगा और लड़के ने कहा आपका धन्यवाद, जब उस आदमी ने यह सुना तो उस लड़के से पूछ लिया यह धन्यवाद किस लिए है, तभी लड़के ने उत्तर दिया यह मेरी जान बचने के लिए है।
तब उस आदमी ने उस लड़के से कहा बेटा जब तुम बड़े हो जाओगे तो इस ज़िन्दगी में कुछ अच्छा करके दिखाना और यह साबित करना कि तुम्हारी ये ज़िन्दगी बचाने के लायक थी।
दोस्तों इस बात को जरूर सोचे कि अगर ज़िन्दगी में संतुष्टि नहीं होगी तो सफलता पाकर भी बेकार है। बिना संतुष्टि के आपके पसस चाहे कुछ भी क्यों न हो लेकिन अगर संतुष्टि नहीं है तो सब बेकार ही जायेगा चाहे आप कुछ भी हासिल करलो।
3. Motivational Short Story in Hindi for Student – एक लालची किसान कि छोटी सी कहानी
यह कहानी एक लालची किसान कि है जिसे कहा गया था, कि वह दिन के समय में जितनी जमीन पर चलेगा वह जमीन उसकी हो जाएगी। बस शर्त ये थी कि उसे सूरज डालने से पहले उसी जगह पे वापस आना होगा।
यह सुनकर किसान दूसरे दिन त्यार हो गया, और सूरज के निकलने से पहले ही वह अपने घर से निकल गया। और वह किसान बहुत तेजी से चल के जा रहा था क्युकी उसके अंदर यह चल रहा था कि वह जितना तेज चलेगा उतना जमीन उसका हो जायेगा और बिना कही रुके वह तेजी से आगे बढ़ता चला गया।
चलते चलते वह काफी दूर निकल गया था, और अब वह वापस लौटने लगा, और वह देखता है कि सूरज अब डूबने वाला है, यह देख कर तेजी से भागने लगा दौड़ते हुए वह काफी थक गया था लेकिन फिर भी भागते रहा।
उसकी सासे बहुत तेजी से फूल रही थी, सूरज के दुसबते हुए वह अपनी उस जगह तक पाहकः तो गया लेकिन उसका दम वही निकल गया, और वह लालची किसान वही पे मर गया। और उसे वही पर दफना दिया गया उसे दफ़नाने के लिए बस छोटी सी जमीन का ही टुकड़ मिला।
दोस्तों जिंदगी में कभी भी किसी चीज को लेकर लालच नहीं करना चाहिए अगर ऐसा किया तो एक न एक दन उसका हिसाब देना ही पढता है चाहे आप क्तिने भी Smart क्यों न बनो।
दोस्तों आशा करता हु आपको हमारे दवारा लिखा हुवा मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी (Short Motivational Story Hindi) पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और हमें बता सकते है आपको यह कहानी कैसे लगी है।