Comfort zone motivational speech in Hindi | भविष्य का सफर

Comfort zone motivational speech in Hindi – भविष्य का सफर कैसे बनाएं आप 15 से 30 तक की उम्र में खुद को Success? जानिए इस मोटिवेशनल कहानी में

आज के समय में बहुत से लोग अपने ज़िन्दगी के कई साल ऐसे गुजार देते है जैसे उन्हें आगे कुछ चाहिए ही नहीं पर आपको बता दू दोस्त जब एक दिन ऐसी Age में enter करोगे तब आपको लगेगा की काश उस समय कर लेता तो आज life कुछ और ही होती।

तुम्हारी इसी comfort zone life को बदलने के लिए ये Speech लिखा है, कुछ लोग यही से बिना पड़े चले जायँगे लेकिन वो 5 % लोग जो पढेंगे इस post को वो एक दिन सफलता को जरूर प्राप्त करंगे।

Comfort-zone-motivational-speech-in-Hindi
Comfort-zone-motivational-speech-in-Hindi

Comfort zone motivational speech in Hindi | आपकी उम्र, आपका समय

Hello दोस्तों क्या आपकी age 15 से 30 तक है, तो आपको ये Motivational Story पड़नी चाहिए क्युकी इस उम्र में आप सब कुछ पा सकते है |

अगर आप ने इसे नहीं पढ़ा तो आने वाला समय जब आप 35 से ज्यादा आगे को हो जाओगे तब आपको लगेगा की Life कितनी जल्दी कितनी तेजी से भाग रही है। 

आपको अपना समय बर्बाद नहीं करना है अगर इस समय आप Life को बर्बाद करने में बिता दोगे तो कल आने वाला समय में जब आप अपने उन दोस्तों को देखोगे |

जिन्होंने वक़्त रहते ही काम करना शुरू कर दिया था तब तुम्हे एहसास होगा की काश हम भी कर लेते तो आज भी success होते।

अगर आप इस इस Age के comfort zone में फसे रहोगे तो अपना टाइम Eanrgy या फ़ोन में बर्बाद कर दोगे अपनी 1 ही लाइफ में तो आप अपने Parent के साथ गलत कर रहे हो।

आप अपने comfort zone में बैठे रहने के लिए पैदा  नहीं हुए हो आप को इस 1 life में कुछ कर दिखाना है। जिसके लिए आप पैदा हुए हो |

अपने सपनो को पूरा करने के लिए ये मत सोचना की आज नहीं अभी तो बहुत टाइम बचा है फिर कर लेंगे इसे सोचते रहोगे तो time कब निकल जायेगा पता भी नहीं चलेगा।

आज से ही Start कर दो अपने लाइफ का Gol बनाओ जिसे आपको पूरा करना ही है। आप बार बार हारोगे लेकिन आपको हार नहीं मानना है, अपना पूरा जोर बस उस काम में लगा देना है जो भी तुम्हारा Gol है। 

लोग दूसरे को देख के सोचते है या इसके जैसा Body बनाऊंगा और घर आ के कुछ दिन तक Gym जाते है और फिर थक कर छोड़ देते है पर वो ये नहीं सोचते की उस Body को बनाने में कितना समय लगा होगा।

कितनी महेनत की होगी उस व्यक्ति ने तब जा के उसका बॉडी बना होगा।  दोस्त अगर 10 दिन काम कर के Success मिल जाती न तो आज सभी सफल इंसान होते।

एक लड़के ने अपने गुरु से पूछा गुरु जी में आपके जैसा ज्ञानी कब बनूँगा।  गुरु जी ने मुस्कुरा के कहा बेटा आज तू महेनत करेगा तो कुछ सालो में ही बन जायेगा।  लेकिन महेनत ऐसी करना है की तुझे वक़्त का पता ही न चले। तेरे सामने बहुत मुस्किले आयंगे तुझे उनका सामना करना होगा।

तुझे लोग ताने मरेंगे तुझे वो भी सहना पड़ेगा। तू बहुत बार हारेंगा तुझे उस हार से बहुत कुछ सीखना होगा, तेरा मन भटकने लगेगा दिल कुछ और कहेगा लेकिन तुझे किसी की नहीं सुननी सिर्फ तुझे Focus करना है, अपने उस काम पे जिसे तू पाना चाहता है।

दोस्तों आपको भी अगर अपनी life की परवा है, तो आज से ही कुछ करना शुरू कर दो चाहे हो  काम हो या कुछ सीखना Skill को अच्छा करो और फिर उनका Use किसी अच्छे कामो में लगाओ आज के समय में बहुत से Platform आ चुके है, जिनमे तुम सफल हो सकते हो।

मेने देखा एक दिन Youtube में 14 साल का लड़का पता नहीं कैसे उसके 12M Subscribers थे। वो भी 1 साल के अंदर आप कहोगे short बना के लाया होगा हां आपने सही सोचा आप करके देखो ला सकते हो। में कहता हु नहीं ला सकते क्युकी इसके लिए आपको पहले खुद पर भरोसा करना होगा।

जिस दिन आप खुद पे भरोसा करने लगे उस दिन से आप सफलता का पहला कदम पार लोगे फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाओगे और मंजिल को पा लोगे। लेकिन इसके लिए तुम्हे शुरू करना होगा तुम्हे खुद ही comfort zone से बहार निकालना होगा।

मन मानेगा नहीं लेकिन तुम्हे अपने मन को हराना होगा और उसे समझाना होगा की आज कस्ट खा ले कल को मौज में रहेगा नहीं तो ज़िन्दगी भर खुद को  कोसता रहेगा। 

दोस्तों आपको Comfort zone motivational speech in Hindi पोस्ट कैसे लगी है अगर आपको Hindi Speech “Break your Comfort zone” Motivate आपको पसंद आयी हो तो आप इसे शेयर कर सकते है।

आप अपना एक Comment जरूर करे हमें बताये Speech किसी थी। साथ ही अगर आपके पास कोई Story हो तो हमें मेल करे या Comment में बताये हम उसे अपने Site पे पोस्ट करंगे आपके नाम और Photo के साथ।

Leave a Comment