Motivate in Hindi | सफलता पाने के 8 नियम 2023

Motivate in Hindi – आज आपको कुछ अच्छी बाते और आपको एक सही दिशा दिखाने और मोटीवेट करने की पूरी कोशिश करंगे क्युकी हम आपको बता सकते है, और आपको खुद ही महेनत करनी पड़ेगी।

Motivate-in-hindi
Motivate-in-hindi

आज के समय में हर इंसान की एक इच्छा होती है की कैसे सफल व्यक्ति बने और सभी का एक ही question होता है, motivate ka matlab क्या होता है ? इसके बारे में आज थोड़ा जानते है।

हर कोई व्यक्ति अपने जीवन मे सफलता पाने के पीछे भागता रहता है, जब काफी समय बीत जाता है तो उसे कामयाबी न मिलने पर निराशा होती है, सोच में ही पड़ जाते है, कैसे होगा ? किस तरह से होगा ? कब होगा ? होगा भी या नहीं होगा ?

ऐसे लोगो को उस समय पे Motivate होने की बहुत जरुरत होती है। जो लोग अपने काम से बहुत दुखी रहते है उनको प्रेरिर्त करना और उनके अंदर उत्साह भरना ही motivate होता है।

आज आपको कुछ तरीके बताता हु जिससे आप बहुत ज्यादा motivate होंगे और अपने Life में आगे बढ़ते रहेंगे पर आपको ये सबकुछ खुद ही सीखना होगा क्युकी हर इंसान को कोई और नहीं वो खुद ही motivate कर सकता है।

अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है। चाहे वो कोई भी काम क्यों न हो आप उसमे माहिर बन सकते है और सफलता को पा सकते है।

सफलता पाने के 8 नियम – Best Rule Of Success

1 – सबसे पहले आप उन लोगो की बातो को इग्नोर ( Ignore ) करना सीखो जो तुमसे बकवास करते है, जो तुम्हारे बारे में गलत बोलते है तुम्हे बिना मतलब के कुछ न कुछ कहते है।

ऐसे लोगो को ignore करोगे तो तुम्हारा ही फ़ायदा है ये तुम्हे बाद में समझ आ जायेगा या अगर थोड़ा सोचोगे तो भी समझ आ जायेगा।

2 – उन लोगो को कभी दोस्त मत बनाना जो तुम्हारे काम की हर बार बुरारी करते है, जो तुम्हे कहते है तुमसे नहीं हो पायेगा। उनकी बातो से और उनसे दूर ही रहो तो ही अच्छा है।

3 – अपने काम में इतना घुस जाओ की दिन रात का पता ही न चले घर वाले भी सोच में पढ़ जाए आखिर ऐसा क्या कर रहा है ये। एक दिन देखना जो महेनत तुमने किया होगा उसका जब फल तुम्हे मिलेगा तो तुम्हारी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहेगा।

4 – जब भी किसी काम में अटक जाओ तुम्हे नहीं आ रहा है, उस समय तुम किसी उस व्यक्ति से वह पूछ सकते हो तुम्हे खुद पर घमंड नहीं करना है क्युकी पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो दुसरो से सीखता न हो।

5 – खुद पर इतना आत्मविश्वास रखें की हार भी सामने न आ सके और तुम हार को भी हरा कर आगे पढ़ सको।

6 – जो भी तुम काम करोगे उससे पहले तुम उस काम का सही से योजना बनाइये ताकि बिच में काम को छोड़ना न पड़े।

7 – जब कभी भी निराशा हो या लगे की अब नहीं हो रहा है उस समय कुछ सोचना नहीं है सिर्फ तुम्हे मोटिवेशनल वीडियोस और Quotes या कहानियां पढ़नी है।

8 – मेरे लिए सबसे बढ़िया लाइन ये है [ Never Give up ] कभी हार मत मानना चाहे कुछ भी हो।

Motivate in Hindi – ऐसे पोस्ट यहाँ पर रोज आते रहेंगे क्युकी हमने सोचा है इस बार India के हर व्यक्ति को Motivate करना बहुत जरुरी है उनके सही राह पे लेजाना महतपूर्ण है | 

आपको ये मोटीवेट करने वाली सभी lines कैसे लगे हमें एक बार Comment में बताये ताकि हम भी आपके Commnets को पढ़के motivate होते है।

Dost हमें इस वेबसाइट को अपने Phone में save जरूर करे ताकि अगलगा post जल्द ही आने वाला है।

Leave a Comment