Motivational Speech about Study in Hindi | अंदर जोश जगा देगा

Motivational speech about study in Hindi, अगर पढ़ाई में मन न लगे तो Best Motivational Speech For Study, और Short Motivational Speech For Students. पढ़ के देखो | आज कुछ नए  Motivational Speech in Hindi, Inspirational Speech in Hindi for Students Success in life, को लाये है जिसमे Long & Short Motivational Story दोनों है।

दोस्तों यह motivational speech आपमें जोश जगा देगा तुम मजबूर हो जाओगे अपने काम को करने को लेकर। और यह सही भी है आप महेनत करोगे तो एक दिन Success व्यक्ति बनोगे।

Motivational-Speech-about-Study-in-Hindi
Motivational-Speech-about-Study-in-Hindi

Motivational Speech about Study in Hindi

जरा ध्यान से पढ़ना और समझना जो आप पढ़ने जा रहे हो वो आपको काफी घेरियो तक लेकर जाएगा आपका दिमाग सोचने पे मजबूर हो जायेगा। 

मिल गयी कलेजे को ठंडक कुछ याद है तूने क्या सोचा था क्या करेगा। आज खुद को देख तू क्या कर रहा है दुसरो की हसी बन रहा है ये सच है, भाई आज वो लोग जो तेरे पे है रहे है उसका जिम्मेदार तू खुद है क्युकी ऐसी हालत तूने खुद पैदा की है। 

अब आगे सुन तू करने को बहुत कुछ कर सकता है पर तू आलसी हो रहा है | करना नहीं चाहता लेकिन यकीन कर अगर तू अभी करेगा तो 100 % यार आने वाला समय तेरा ऐसा होगा की जो हस्ते है, तेरे पे वही लोग कल तेरी तारीफ करंगे।

यह भी जरूर पढ़ेसफलता पाने के 8 नियम 2023

जिसने तुझे धोका दिया जिसके लिए तूने सब कुछ छोड़ दिया उसको अभी तक दिल में बैठा के रो रहा है ये सोच रहा है, की वापस आ जाएगी। भाई पहले सोच तूने उसके लिए कितनो का दिल दुखाया होगा।

क्या किसी का नहीं सुन में बताता हु माँ का बाप छोटे भाई का या बड़े भाई का बहन का यार सबका क्युकी सब तुझे अच्छा मानते है, तेरे ब्लै के लिए रोज दुवा करते है की तू बड़ा होकर कुछ अच्छा बनेगा।

बाप का नाम आगे बढ़ेगा पर तू न समझ है, यार तूने एक लड़की के लिए पढ़ना छोड़ दिया आवारा गुमने लगे उन दोस्तों के साथ जो तुझे एक भी अच्छी आदत नहीं सिखाते।

चल ये बता तेरा कोनसा दोस्त है जो तेरी परवा करता है, दिल से सोच सोच लिया एक भी नहीं हर कोई मतलब के लिए होता है | भाई क्युकी तू उनके पीछे है वो तेरे नहीं वो कल को कुछ बन जायेंगे पर तुझे कुछ नहीं मिलेगा क्युकी तू खुद ही हार मान चूका है।

अपनी life से तुझे तो ये भी नहीं पता की तुझे बनना क्या है, करना क्या चाहता है life में आगे।  जरा ध्यान से सोच तुझे क्या बनना है अभी भी वक़्त है कुछ सोच उस रस्ते पर चल कुछ कर दिखा।

सीधी सी बात है बड़े लोग भी कहते है | “बेटा पढ़ ले नहीं तो पछतायेगा” यही में भी कहता हु, दोस्त पढ़ो और सीखो ये आवारा घूमने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है तुम्हे माँ – बाप कब तक खिलायंगे सोचो। 

सच्ची बात बताता हु – Life ज़िन्दगी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है | तुम कब 20 से 30 साल को हो जाओगे तुम्हे खुद ही पता नहीं चलेगा।

अगर तुम आज अपना बहेतर बनाते हो कल तुम्हे महेनत करने की जरुरत नहीं तो भाई अभी से पढ़ना शुरू करदे। 12वी  पास होने क बाद Graduation की डग्री तो ले लोगे भाई लेकिन इतने से कुछ नहीं होता, तुम्हारी इतने में जॉब (Job) 20K की लगेगी क्युकी में ये सब देख चूका हु और इस आगे से आगे निकल चूका हु।

अगर अभी तुम पढ़ाई करते हो सब कुछ अच्छे से आगे को बढ़ते हो, तो तुम आगे जाकर UPSE के पेपर दो लेकिन पढ़ाई मत छोड़ना।

हर एक व्यक्ति life में क्या चाहता है, उसकी सेल्लरी अच्छी हो 50 हजार से ऊपर की हो, लेकिन इसको पाने के लिए भी महेनत करनी होगी तुम्हे अगर नहीं करोगे तो भूल जाओ की तुम्हे कुछ अच्छा मिलेगा।

या अगर तुम मेरी बात को समझ गए हो और आज से ही पढ़ाई करना शुरू कर दिए, हो तो 101% की गारंटी देता हु तुम्हारी Life बहुत अच्छी चलेगी।

बस इतना मत करना की आज पढ़ लिया कल को मन नहीं है, अपना समय बनाओ पढ़ने का सिर्फ 1 महीने का उसके बाद खुद बे खुद तुम पढ़ने लगोगे।

ज़िन्दगी में दोस्त एक बात को याद रखना अगर तुम अपने लक्ष्य से प्यार करते हो तो दुनिया भी एक दिन तुमसे प्यार करेगी, अगर तुमने अनदेखा कर दिया तो दुनिया भी तुम्हे अनदेखा कर देगी। 

उठो यार आज से ही शुरू करो कोई भी Problem आये तो निचे Comment करना तुम्हे motivate और सिखाने के लिए ही बैठा हूँ।

दोस्तों आपको यह Motivational Speech about Study in Hindi कैसा लगा। आपको कुछ तो motivate मिला होगा अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी। अगर थोड़ा भी Motivate हुवे हो तो Comment करके जरूर बताये और अपने दोस्तों का साथ Share करे।

Leave a Comment